बरेली. दूसरे चरण का चुनाव बरेली में 14 फरवरी को हुआ था, चुनाव होने के बाद ईवीएम मशीन, रोड नंबर 4 परसाखेड़ा स्ट्रांग रूम (एफसीआई) गोदाम में रखी गई है. जहां पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने, ईवीएम मशीन से कोई छेड़छाड़ ना करें, इसलिए पार्टी कार्यकर्ता गोदाम के बाहर टेंट लगाकर वहां बैठ गए. और मशीनों की रखवाली कर रहे हैं. पूर्व मंत्री समाजवादी पार्टी अताउर रहमान ने कहा कि, हमें शासन और प्रशासन पर कोई भरोसा नहीं है. यह मशीनों के साथ छेड़छाड़ करवा सकते हैं. इसी इसलिए अब कार्यकर्ताओं के साथ साथ आज से हम यहीं पर बैठेंगे। जब तक वोटों की गिनती पूरी ना हो जाए, तब तक हम लोग यहां से जाने वाले नहीं हैं, हमसे जनता ने कहा है कि हमने तो वोट दे दिए हैं ,अब आप लोग मशीनों की रखवाली कर ले।