ग्रामोदय विश्वविद्यालय ने दिया जागरूकता संदेश
चित्रकूट। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रविवार को पौध रोपण, श्रमदान व पर्यावरण जागरूकता रैली के आयोजित किए गए। कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने पर्यावरण संरक्षण के विभिन्न कार्यक्रमों का नेतृत्व किया।
उर्जा एवं पर्यावरण विभाग के तत्वावधान में विज्ञान संकाय से प्रारंभ पर्यावरण जागरूकता रैली दीनदयाल उपाध्याय कौशल पार्क, अभियांत्रिकी संकाय, सीएमसीएलडीपी भवन, रजत जयंती भवन, गांधी उद्यान, नानाजी उद्यान, प्रशासनिक भवन, दूरवर्ती भवन, कला संकाय, प्रबंधन संकाय होते हुए विज्ञान संकाय में ही समाप्त हुई। इस अवसर पर कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए विश्व पर्यावरण दिवस की उन्हें बधाई भी दी। कला संकाय के अधिष्ठाता प्रो आई पी त्रिपाठी ने पर्यावरण दिवस के महत्व को बताया। रैली संयोजक डॉ साधना चैरसिया ने कार्यक्रम की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। इसके पूर्व डॉ रवीन्द्र सिंह के संयोजन पर परिसर में ही कुलपति प्रो भरत मिश्रा, प्रो आई पी त्रिपाठी, प्रो घनश्याम गुप्ता, डॉ रवींद्र सिंह, डॉ साधना चैरसिया सहित विद्यार्थियों, शिक्षको, कर्मचारियों ने पौध रोपण किया। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित अंकुर अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण के लिए समर्पित रसायन विज्ञान के प्राध्यापक प्रो घनश्याम गुप्ता ने इस दौरान वृक्षों की उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला। डॉ रवींद्र सिंह ने विज्ञान परिसर में तैयार की जा रही औषधीय पौधों की मॉडल नर्सरी की कार्ययोजना पर प्रकाश डाला। प्रत्येक रविवार को होंने वाले सप्ताहांत श्रमदान कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ साथ यूनिवर्सिटी स्टाफ भी शामिल रहा। इस अवसर पर डॉ कुसुम सिंह, डॉ विनोद कुमार सिंह, विजय सिंह आदि मौजूद रहे।

