संजीवनी हेल्थ कैंप की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर-आंचलिक ख़बरें-राजेन्द्र राठौर

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 16

 

 

संजीवनी हेल्थ कैंप की व्यवस्थाओं का जायजा लेने कलेक्टर ग्राम पंचायत बामन सेमलिया ,गोला छोटी और सजवानी छोटी( झाबुआ) पहुंचे
ग्रामीणों से रूबरू चर्चा एवं शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के निर्देश।

झाबुआ 08 मई, 2022 कलेक्टर सोमेश मिश्रा कल दोपहर जनपद पंचायत झाबुआ की ग्राम पंचायत बामन सेमलिया, गोला छोटी, सजवानी छोटी पहुचें। यहां पर संजीवनी हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा था। स्वास्थ्य विभाग एवं आयुष विभाग दोनों विभाग के डॉक्टर एवं स्टाफ उपस्थित था। पर्याप्त दवाइयां एवं जांच के लिए उपकरण की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई थी। ग्रामीणों के ब्लड प्रेशर जांच की व्यवस्था, ब्लड टेस्ट की व्यवस्था ,सिकल सेल एनीमिया अन्य बीमारियों की जांच व्यवस्था थी । यहीं पर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की व्यवस्था भी की गई थी। ग्रामीणों और बच्चों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया एवं संजीवनी हेल्थ कैंप में अपना स्वास्थ्य कार्ड भी बनवाया। कलेक्टर मिश्रा ने ग्रामीणों से रूबरू चर्चा की एवं अपना आयुष्मान कार्ड बनाने एवं उसके लाभ के बारे में लोगों को बताया। कलेक्टर मिश्रा ने निर्देश दिए कि यहां पर सभी का आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बनाए जावे। परिवार के सभी सदस्यों के पास आयुष्मान कार्ड होना आवश्यक है। यदि नहीं बनाया गया तो दंडात्मक कार्यवाही होगी। ग्रामीणों और बच्चों में स्वास्थ्य चेकअप को लेकर अच्छा उत्साह देखा गया। ग्रामीणों बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपना स्वास्थ्य चेकअप करवा रहे थे। ग्रामीण जन आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स लेकर उपस्थित हुए थे।
कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा हेल्थ कैंप के साथ-साथ राशन वितरण एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के अपूर्ण आवास को, तत्काल पूर्ण करने के संबंध में ग्रामीणों से रूबरू चर्चा की गई। ग्रामीणों द्वारा बताया कि हमें राशन निर्धारित मात्रा में प्राप्त हो रहा है एवं दुकान समय पर खुल रही है। कलेक्टर के द्वारा उचित मूल्य की दुकान के प्रबंधक को बधाई दी।
इस दौरान , तहसीलदार झाबुआ आशीष राठौर , प्रभारी पीआरओ सुधीर कुशवाह आदि उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment