झाबुआ 12 जून 2022। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन हेतु जो कार्यवाही की जाना है जिसमें जिला पंचायत, पंच, सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्य की स्थिति का विवरण में जिला पंचायत सदस्य हेतु विधिमान्यता के समय अभ्यर्थियो की संख्या 108 थी, जिसमें 30 नाम अभ्यर्थियों द्वारा वापस लिए गए । शेष 78 अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव लड़ा जाएगा।
इसी तरह पंच पद हेतु जिले की 6 जनपद पंचायत में विधिमान्यता के समय अभ्यर्थियो की संख्या 9129 थी, जिसमें 222 नाम अभ्यर्थियों द्वारा वापस लिए गए। शेष 5439 अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव लड़ा जाएगा। निर्विरोध निर्वाचन होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 3468 थी एवं 01 पद जिसमें किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया।
सरपंच पद हेतु जिले की 06 जनपद पंचायत जिसमें 375 ग्राम पंचायत है। विधिमान्यता के समय अभ्यर्थियो की संख्या 2475 थी जिसमें 594 नाम अभ्यर्थियों द्वारा वापस लिए गए। शेष 1879 अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव लड़ा जाएगा। निर्विरोध निर्वाचन होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 02 थी।
जनपद पंचायत सदस्य हेत जिले की 06 जनपद पंचायत में विधिमान्यता के समय अभ्यर्थियो की संख्या 742 थी, जिसमें 74 नाम अभ्यर्थियों द्वारा वापस लिए गए। शेष 667 अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव लड़ा जाएगा। निर्विरोध निर्वाचन होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 01 थी।