अधिवक्ताओं ने एसडीएम व तहसीलदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की-आंचलिक ख़बरें-बृजेंद्र द्विवेदी

Aanchalik Khabre
1 Min Read

तहसील कुलपहाड़ में अधिवक्ताओं ने एसडीएम व तहसीलदार की कार्यप्रणाली से खफा होकर तासिलदार संजीव रॉय व एसडीएम स्वेता पांडये के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तहसीलदार मुर्दाबाद एसडीएम मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित अपर जिलाधिकारी से लिखित शिकायत की ।अधिवक्ताओं ने तहसील कुलपहाड़ में तैनात तहसीलदार डॉ संजीव राय की कार्यप्रणाली से छुब्ध हो होकर मोर्चा खोल दिया जिसमें अधिवक्ताओं का आरोप है कि तहसीलदार किसी भी काम करने के अधिक पैसो की मांग करता है बिना पैसो के कोई वाद का निस्तारण नही करता है और तो अधिवक्ताओं का आरोप है तहसीलदार पैसे लेने के बाद भी काम नही करता है जिससे वादकारी खासे परेशान हो रहे है तहसीलदार कोर्ट भी नही करता है जिससे मुकदमो की पेंडेन्सि बढ़ रही जिससे अधिवकताओ को वादकारियों को जबाब देने में समस्यों होती है कुल मिलाकर अधिवक्ताओं की माने तो तहसीलदार कामचोर की श्रेणी में आता है जो कोई भी काम बिना दाम लिए नही करता है जिसे तत्काल या तो हटाया जाए या निलम्बित किया जाए ।।अधिवक्ताओं में ब्रजेन्द्र द्विवेदी ,शाकिर खान,रविन्द्र उपाध्यक्ष, संदीप पांडये, भारत सिंह यादव,विजय यादव तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment