जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में सत्यहरण यादव अध्यक्ष और मानसिंह सचिव विजयी-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
By News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 23 at 5.14.50 PM

 

चित्रकूट। ज़िला बार एसोसिएशन के चुनाव परिणामो में सत्यहरण यादव अध्यक्ष पद में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से दोगुना मत पाकर ऐतिहासिक जीत अर्जित किया और मानसिंह सचिव पद पर विजई हुए हैं। सुबह से जैसे ही मतगणना शुरू हुई अधिवक्ताओं में परिणाम को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा था, लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे थे लेकिन मतदान के पहले से ही यह चर्चा अधिवक्ताओं के बीच में रही कि इस बार अधिवक्ता संघ के चुनाव में ऐतिहासिक परिणाम देखने को मिलेगा परिणाम आने के बाद वास्तव में वही हुआ जिसकी अधिवक्ताओं के बीच चर्चा थी, परिणाम आते ही विजई पदाधिकारियों के समर्थक अधिवक्ताओं ने फूल मालाओं से लाद दिया और कचहरी परिसर में सत्यहरण यादव , मानसिंह जिंदाबाद के नारे लगाए गए ,साथ ही मुंह मीठा कराकर एक दूसरे को बधाई दी गई। बताते हैं कि सत्यहरण यादव अन्याय और जुल्म के खिलाफ हमेशा मुखर होकर बोलते थे और संघर्ष में भी सबसे आगे रहते थे अब तक के अधिवक्ता संघ द्वारा किए गए आंदोलनों व संघर्षों में सत्यहरण यादव की निर्भीकता और बेबाकी चर्चा का विषय हुआ करती थी, उनके अंदर भय नाम की चीज नहीं है वह कभी किसी के आगे झुकना नहीं सीखा है,इस बार अधिवक्ताओं ने सत्यहरण यादव को अपना पसंदीदा प्रत्याशी पहले से ही मान लिया था जो मतदान के समय भी देखने को मिला और जब मतगणना के बाद परिणाम घोषित हुआ उसमें सत्यहरण यादव ही विजई घोषित किए गए।
जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में बहुत ही गहमा गहमी देखी जा रही थी ,कल 445 में 433 अधिवक्ताओं ने विभिन्न पदाधिकारियों के लिए मतदान किया।चुनाव संपादन करने के लिए गठित इल्डर कमेटी के चेयरमैन बुआ राम शुक्ला की देख देख में संपन्न हुआ था । चुनाव अधिकारी चन्द्रपाल , चुनबाद प्रसाद , दमयंती केसरवानी,राम प्रसाद थे, काउंटिंग आज शुरू हुई , अध्यक्ष पद सत्यहरण यादव ने संजय करवरिया को हराया है वहीं महासचिव पद के लिए
मानसिंह ने पंकज त्रिपाठी को हराया, कोषाध्यक्ष पद के लिए
त्रिभुवननाथ सिंह ने राजेश शुक्ला को हराया । शान्ति व्यवस्था के लिए उपजिलाधिकारी कर्वी राज बहादुर , क्षेत्राधिकारी हर्ष पाण्डेय कोतवाल कर्वी एके मिश्रा उपास्थित थे।एल्डर कमेटी के चेयरमैन बुआराम शुक्ला ने शांतिपूर्ण माहौल में निर्वाचन व मतगणना संपादित कराने के लिए चेयरमैन ने डीएम, एसपी को धन्यवाद ज्ञापित किया है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सचिव व अन्य पदाधिकारियों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना के बाद विभिन्न पदों में प्रत्याशियों ने इस प्रकार मत पाकर अपनी दमखम का प्रदर्शन किया।अध्यक्ष – सत्यहरण-222, संजय करवरिया -110,जगत नारायण पाण्डेय -98 सचिव पद-मानसिंह-128,विजय प्रकाश त्रिपाठी -121, पंकज त्रिपाठी -109, अनिल कुमार श्रीवास्तव -71 कोषाध्यक्ष पद -त्रिभुवन नाथ सिंह -312, राजेश कुमार शुक्ला -98, शिवकुमार कुशवाहा -24 मत पाकर अपनी दमखम दिखायी।
बता दें कि जबरदस्त गहमागहमी के बीच 9:30 से बार एसोसिएशन चुनाव की मतगणना शुरू हुई जिसमें अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सत्यहरण यादव ने प्रथम चरण की मतगणना के रुझानों से ही बढत हासिल कर लिए और अंत तक अपने सभी प्रतिद्वंद्वी को पीछे कर विशाल अंतराल से जीत दर्ज की । महासचिव के पदों की गणना में लगातार कड़ी टक्कर मान सिंह पटेल की टक्कर विजय त्रिपाठी में अंतिम राउंड तक चली ,अंततः महासचिव पद में मान सिंह पटेल निर्वाचित हुए ।कोषाध्यक्ष पद में त्रिभुवननाथ सिंह अपने प्रतिद्वंद्वियों से विशाल बढ़त बनाकर भारी अंतर से निर्वाचित हुए ।

Share This Article
Leave a Comment