झुंझुनू-बेटी के जन्मदिन पर जरूरतमंदों को वितरित किए गर्म कपड़े-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
2 Min Read
logo

झुंझुनू। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ में अग्रणी जिला झुंझुनू जिसे राष्ट्रीय स्तर पर तीन बार सम्मानित होने का अवसर मिल चुका है झुंझुनू जिले में आज भी बेटियों को मान सम्मान देने में हर समाज अग्रणी भूमिका निभाता आ रहा है।बेटे के समान बेटियों को घोड़ी पर बैठाकर बिंदौरी निकली जाती है तो महीने में एक दिन बेटियों को अपने कार्यस्थल अपने व्यवसाय की गतिविधियों से रूबरू करवाया जा रहा है।वहीं आज सर्दी के मौसम को देखते हुए असहाय जरुरतमंद लोगों की पीड़ा के मर्म को समझते हुए बेटी के जन्मदिन पर फिजूलखर्ची ना कर जरूरतमंदों लोगों की आवश्यकता देखते हुए उदयपुरवाटी पंचायत समिति के पूर्व सदस्य महेंद्र सिंह बराला ने जरूरतमंदों को गर्म कपड़े वितरित किए।अपनी सुपुत्री के जन्म दिवस के उपलक्ष में जरूरतमंदों को गर्म कपड़े वितरित कर गांव के सभी समाज में हर वर्ग के लोगों को यह संदेश दिया कि चाहे खुशी कोई भी उत्सव का मौका हो ऐसे लोगों के साथ मनाना चाहिए जो वाकई में जरूरतमंद हो।कार्यक्रम का आयोजन मेनपुरा गांव में किया गया। इस मौके पर बराला की माताश्री व बुआ के कर कमलों द्वारा असहाय लोगों को स्वेटर,मोजे,शॉल, कम्बल वितरित किए और भोजन करवाकर अन्य गांववासियों को भी जरुरतमंदो की सेवा के लिए आगे आने की सार्थक पहल करने हेतु प्रेरित किया।

Share This Article
Leave a Comment