डॉ ओपी सिंह को मिला इंटरनेशनल लाइव सेवर अवार्ड-आंचलिक ख़बरें-अशोक कुमार जायसवाल

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 26 at 5.37.51 PM

पीडीडीयू नगर
पिछले साल संवेदना अभियान के तहत लगाया गया था वृहत रक्तदान शिविर रक्तदान महादान है इस कार्य में लंबे समय से नीमा अपना योगदान दे रही है पिछले वर्ष कोरोना काल मे नीमा द्वारा संवेदना अभियान के अन्तर्गत बृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था इसके लिए संस्था को अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है।नीमा प्रदेश प्रवक्ता डॉ ओपी सिंह ने बताया की पिछले वर्ष कोरोना काल में 23 मार्च को संवेदना अभियान के अंतर्गत पूरे देश में शहीद भगत सिंह राजगुरु व सुखदेव की शहादत दिवस पर 1476 रक्तदान शिविर लगाए गए थे जिनमें 97744 रक्त यूनिट एकत्रित हुए थे नीमा ने इस अभियान के तहत एक बृहद शिविर प्रत्येक जनपद में लगाया था जिसके लिए वर्ल्ड बुक आफ रिकॉर्ड्स लंदन की ओर से नीमा को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट और निफा की तरफ से लाइव सेवर अवार्ड दिया गया संस्था के साथ साथ चंदौली में संवेदना अभियान के संयोजक के रूप में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ ओपी सिंह को व्यक्तिगत रूप से सम्मानित किया गया उनकी अनुपस्थिति में उनके भतीजे ने पुरस्कार को प्राप्त किया यह अवार्ड 26 मार्च 2022 को लखनऊ स्थित अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान गोमती नगर में होने वाले सम्मान समारोह में प्रदान किया गया डॉ सिंह ने कहा नीमा के साथ साथ पूरे जनपद के लिए गर्व की बात है की संस्था को वर्ल्ड बुक आफ रिकॉर्ड्स लंदन अंतरराष्ट्रीय संस्था निफा द्वारा यह सम्मान दिया गया इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करने के लिए नीमा के साथ साथ अन्य समाज सेवी संस्थाएं भी जो कि इस कार्यक्रम में जुड़ी रही उन सभी का आभार व्यक्त करता हूं कोरोना की दूसरी लहर के चलते यहां के लोगों ने दूसरे के जान की परवाह करते हुए रक्तदान किया नीमा प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर ओपी सिंह ने बताया शहीद भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव के 90 में पुण्यतिथि पर 23 मार्च को गत वर्ष पूरे देश में संस्था द्वारा सहयोगियों की मदद से संवेदना अभियान के अंतर्गत कुल 1476 दान शिविर आयोजित किए गए थे इसमें करीब 127000 लोगों ने पंजीयन कराया एवं 97744 रक्त दानियों ने एक साथ सर्वाधिक रक्त दान का विश्व रिकार्ड भी बनाया इस अभियान का शुभारंभ महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा कर एक नए संदेश राष्ट्र के नाम दिया नशा नहीं रक्तदान करें उन्होंने कहा कि यह सम्मान उन सभी रक्तदानियों सहयोगीयो नीमा के पदाधिकारियों वह ब्लड बैंक के समस्त स्टाफ का है जिन के सहयोग से इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को रिकॉर्ड बनाकर हासिल हुआ है।
डॉ ओ पी सिंह के प्रतिनिधि के रूप में उनके भतीजे ने पुरस्कार प्राप्त किया।

 

Share This Article
Leave a Comment