महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना और उन्मुखीकरण कार्यशाला का प्रारम्भ माननी कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन एवं अन्य विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में दिनांक 17 जनवरी 2022 को कलेक्टर सभाकक्ष झाबुआ में किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए वसुधा विकास संस्थान से श्री सतीश वाणी .ने बताया कि यह परियोजना मध्य प्रदेश शासन का नवोन्मेषी प्रयास है। जो विभिन्न विभागों के समन्वय से मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा संचालित की जा रही है। इस परियोजना के माध्यम से प्रथम चरण में हम सभी 6 सांस्कृतिक ज़ोन के 20 क्लस्टर के 50 पर्यटक स्थलों पर काम करेंगे। हमारा प्रयास होगा कि कोविड के कठिन दौर से ऊबर कर अब प्रदेश में सुरक्षित पर्यटन को बढ़ावा मिले। मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड से श्री आलोक चौबे जी ने कहा कि मध्य्प्रदेश शासन की महिलाओं की सुरक्षा के प्रति प्रतिबध्दता है। जिसके लिए सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। इस परियोजना के माध्यम से पर्यटन उद्योग में क्षेत्रीय महिलाओं की भागीदारी और उनके लिए अवसर बढाकर , उनकी क्षमतावृद्धि और जन जागरूकता से पर्यटन स्थल पर हम महिला सुरक्षा को सुनिश्चित करेंगे। समुदाय विशेषकर नारीशक्ति को साथ जोड़कर मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड की यह पहल जमीनी स्तर पर सकारात्मक बदलाव लाएगी।महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बनाने के लिए एक ओर जहाँ हमें सामाजिक सम्वेदनशीलता और नीतिगत निर्णयों के लिए पैरवी करना होगा, वहीं आधारभूत संरचनात्मक ढांचे को भी बेहतर बनाना होगा। इस परियोजना में ये दोनों ही कार्य मध्य प्रदेश शासन कर रहा है।जो न केवल भारत देश अपितु सम्पूर्ण विश्व के लिए एक नज़ीर बन रही है। इस परियोजना की संकल्पना को शुरुआत में ही वर्ल्ड ट्रेवल मार्किट,लंदन द्वारा पुरुस्कृत कर विश्वव्यापी पहचान मिल चुकी है। कार्यशाला के दौरान परियोजना का लोगो लॉन्च किया गया और परियोजना से संबंधित वीडियो एवं प्रस्तुतीकरण के माध्यम से परियोजना उद्देश्य एवं कार योजना की जानकारी दी गयी।
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा जी ने बताया कि मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड की इस महत्वपूर्ण परियोजना के साथ साझेदार बनने पर हमें अत्यधिक प्रसन्नता है। कलेक्टर महोदय ने झाबुआ जिले में ग्रामीण पर्यटन और सांस्कृतिक पर्यटन के क्षेत्र में आदिवासी संस्कृति को लेकर पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सकता है। इस अवसर पर भगोरिया पर्व झाबुआ का एक विशेष आकर्षण हैं पर्यटन को लेकर यहां भगोर देव मंदिर और बाबा देव मंदिर को भी पर्यटन स्थल में शामिल किये जाने का सुझाव भी दिया गया।
कार्यशाला में इस दौरान अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, डिप्टी कलेक्टर डॉ. श्री अभयसिंह खराडी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्री जे.पी.एस.ठाकुर, महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रतिनिधि सहित संभाग के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, वन विभाग, शिक्षा विभाग एवं सहयोगी विभागों और संस्थाओं के अधिकारी भी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के अंत में श्री आलोक जी एवं श्री सतीश जी द्वारा सभी अतिथियों, सहभागी विभागों का आभार ज्ञापित किया।
मध्यप्रदेश पर्यटन में महिला सुरक्षा में गढ़ रहा है नए कीर्तिमान-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Leave a Comment Leave a Comment