ग्राम पंचायत सुरौंधा की गौशाला में वहां के प्रधान ने सारे अन्ना पशुओं को बंद कराया
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मऊ ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत सुरौंधा में चित्रकूट जिलाधिकारी की पहल के द्वारा की सभी प्रधान अपने-अपने गौशालाओं में अन्ना पशुओं को बंद करके उनकी सुरक्षा करें। इसी के तहत ग्राम पंचायत सुरौंधा के प्रधान हनुमान प्रसाद ने रक्षाबंधन से 5 दिन पहले ही अपने ग्राम पंचायत के सारे अन्ना पशुओं को गौशाला में बंद कराया ।और स्वयं वहां जाकर के मौके पर फोन कर करके सब जगह की गाय और पशुओं को बंद करा रहे हैं । मऊ ब्लाक के अंतर्गत बहुत सी ग्राम पंचायतों में ऐसी और गौशालाएं पड़ी हैं जिनमें अभी तक एक भी पशु बंद नहीं हुआ है । इसका कारण किसकी शिथिलता बताई जाए।