विश्व साईकिल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सतना स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से मतदाता जागरुकता अभियान के अंतर्गत साईकिलिंग का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव, नगर निगम आयुक्त श्री राजेश शाही सहित अधिकारियों तथा छात्र-छात्राओं ने शहर के विभिन्न मार्गों में साइकिल चलाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया ।