रीवा से चित्रकूट जा रही यात्री बस बगदरा घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 8 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। चित्रकूट थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी ने बताया कि बस क्रमांक एमपी 17 पी 0665 शनिवार सुबह सतना से चित्रकूट के लिए रवाना हुई थी, तकरीबन साढ़े 11 बजे बगदरा घाटी में अंधे मोड़ पर ड्राइवर की लापरवाही से बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे की खबर किसी ने डायल 100 पर दी तो पुलिस टीम फौरन मौके पर पहुंची और दो दर्जन घायलों को बस से निकालकर आनन •फानन जानकीकुंड अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद 9 यात्रियों को भर्ती कर लिया गया, वहीं अन्य को छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने यात्रियों के बयान पर आरोपी ड्राइवर के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बगदरा घाटी में दुर्घटनाग्रस्त बस
इनको लाया गया अस्पताल बस हादसे में 8लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिनमें से अमित पुत्र संतोष कोल 17 वर्ष, रामलखन मवासी पुत्र रामनारायण 25 वर्ष, कुसुम कोल पति देवराज 30 वर्ष, निशा कोल पुत्र बधईया 15 वर्ष, संतोष कोल पुत्र पुपला 40 वर्ष, सुंदरलाल पुत्र लखना कोल 26 वर्ष, शांति सोनी पति दशरथ सोनी 60 वर्ष, विजय कुमार पुत्र गिरिजा गौतम 56 वर्ष और ओमप्रकाश विश्वकर्मा पुत्र रामपाल 47
बगदरा घाटी में बस पलटी 8 यात्री घायल-आंचलिक ख़बरें-संचिता मिश्रा

Leave a Comment Leave a Comment