पुलिस के इस मनमानी पर सरकार एक और विधायक क्यों नहीं लाती?-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Aanchalik Khabre
2 Min Read
sddefault 43

 

 

रीवा जिले के गुढ थाना के पुलिस पर आरोप है कि कियोस्क सेंटर चलाने वाले युवक को थाना में बंद करके पीटा गया इसके बाद थाना के अंदर एक स्टांप पेपर में मनमानी करारनामा लिखकर युवक को छोड़ा गया दरअसल पूरा मामला गुढ थाना क्षेत्र के डढवा गाँव का है कियोस्क सेंटर पर एक व्यक्ति ने पुलिस सांठगांठ कर फर्जी शिकायत के माध्यम से कियोस्क सेंटर चलाने वाले युवक बीरेन्द्र मिश्रा को थाना के अंदर जबरन ₹ एक लाख रुपए देन लेन का लिखा पढ़ी कराई लिखा पढ़ी स्टांप पेपर में पुलिस का ही कैंडिडेट लिखकर हस्ताक्षर कराया 4 घंटे तक थाना के अंदर बैठा कर रखा गया युवक का आरोप है कि मुझे पुलिस के द्वारा प्रताड़ित किया गया पुलिस ने बिना किसी अधिकार के थाना के अंदर बैठा कर जो भी कुछ किया गया वह पूरी तरह से गलत है पीड़ित के अनुसार सारी चीजें थाना के सीसीटीवी में कैद है सब कुछ देखा जा सकता है कि किस तरह से पुलिस ने 4 घंटे तक थाना के अंदर बैठा कर स्टांप पेपर में लिखा पढ़ी करा कर छोड़ा है पीड़ित ने एवं पीड़ित के परिजनों ने एसपी नवनीत भसीन से गुढ पुलिस के द्वारा किए गए मानवता के खिलाफ कानून को अडे हांथो लेकर मनमानी कारवाई किया जाए जाने एवं पुलिस के द्वारा स्टांप पेपर में किए गए फर्जी लिखा पढ़ी के खिलाफ कार्रवाई किया जाना चाहिए इसके लिए गुहार लगाई गई.

Share This Article
Leave a Comment