चन्दौली मुख्यालय स्थित नेशनल हाईवे पर ट्रक में लगी भीषण आग-आंचलिक ख़बरें-पवन कुमार श्रीवास्तव

News Desk
By News Desk
2 Min Read

चन्दौली मुख्यालय स्थित नेशनल हाईवे पर एक ट्रक में भीषण आग लग गई. हादसे में ड्राइवर-कंडक्टर ने किसी तरह ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई. ट्रक सामान लेकर अंबाला से पटना जा रहा था. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही, दमकल की गांड़ी मौके पर पहुंची. लेकिन गांड़ी में पानी की कमी के चलते आग बुझाने में असफल रही. बाद में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

चंदौली के नेशनल हाईवे पर रविवार की दोपहर की घटना है. जहां नेशनल हाईवे के ओवरब्रिज पर ट्रक बेकाबू होकर, रेलिंग से टकरा गया. करीब 20 मीटर तक घसिटने के कारण ट्रक के केबिन में आग लग गई. इससे हाइवे की दोनों पटरियों पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया. साथ ही अटल सेतू पर पुलिस ने भी वाहनों की आवाजाही सुरक्षा के लिहाज से रोक दी गई.

चंदौली कोतवाली पुलिस ने हाइवे पर बंद यातायात को बहाल किया. उसके बाद पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को हाइवे से हटाया. लेकिन इस दौरान गर्मी की पहली आग में ही फायर ब्रिगेड की पोल खुल गई है. गाड़ी में पानी की कमी के चलते आग बुझाने में असफल रही. बाद में फिर से मौके पर पहुंच कर, दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया.

Share This Article
Leave a Comment