बहराइच 20 अगस्त। तहसील कैसरगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी द्वारा तहसील कैसरगंज अन्तर्गत 16 मृतक खातेदारों के वारिसान को खतौनी का वितरण किया गया। तहसील अन्तर्गत राजस्व ग्राम बैराकाजी के मृतक खातेदार रामलाल व मो. उमर, ऐनीहतिन्सी के अब्दुलहई, मौ. तौफीक पुत्र सयय्द अली, सावरा पत्नी मुकीम व तालिब पुत्र मुकीम, पचम्भा के मुजीबुर्रहमान व मो. इकराम अहमद, ग्राम पवनी के वीरेन्द्रपाल सिंह, डिहवाशेरबहादुर सिंह के जलालूद्दीन, नौगइयां के शिव कुमार व रामनरेश, चिलवा की रामपती, बव्वहिया के छोटेलाल, विजयपुर के चम्पाराम, कसेहरी खुर्द के रोजारा उर्फ फात्मा व चकपिहानी के मृतक खातेदार सतना के वारिसान को निःशुल्क खतौनी का वितरण किया गया।
इस अवसर पर डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी, मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, अध्यक्ष, राजस्व परिषद, उत्तर प्रदेश तथा प्रमुख सचिव, राजस्व उ.प्र. के निर्देश पर जनपद में 05 जुलाई 2021 से अब तक की संचालित किये गये निर्विवादित वरासत अभियान के दौरान 45043 से अधिक मृतक कृषकों के उत्तराधिकारियों का नाम खतौनी आदेश में दर्ज किया गया है। डीएम ने बताया कि आज की तिथि में सम्बन्धित पोर्टल पर कोई आवेदन डिफाल्टर की श्रेणी में लम्बित नहीं है। इस उपलब्धि के लिए डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी है।
डीएम व एसपी ने 16 मृतक खातेदारों के वारिसान को सौंपी खतौनी-आँचलिक ख़बरें- रितेश मलिक
Leave a Comment
Leave a Comment