राजकुमार शर्मा (ब्यूरो सुल्तानपुर)
सुल्तानपुर:- राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश आप प्रभारी संजय सिंह एससी एसटी मामले में दोषमुक्त। करीब 15 साल बाद एमपी एमएलए कोर्ट ने किया दोषमुक्त। दो साथी पत्रकारों को कोर्ट ने किया बरी। उपनिबंधन कार्यालय के कर्मचारी ने 2007 में लगाया था आरोप। नगर कोतवाली के तहसील परिसर में उपनिबंधन कार्यालय से जुड़ा मामला।