यूपी के बरेली में बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र के केशवपुरम में किराए के मकान में रह रहे एक 30 वर्षीय युवक ने मंगलवार देर रात फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद शव को फंदे से उतारकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, मृतक के परिजनों का आरोप है कि उनकी बहु बेटे से काफी लड़ती झगड़ती थी। जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया है। उन्होंने बताया कि होली से वह अपने मायके में ही है।
दरअसल, घटना बहेड़ी के केशव पुरम मोहल्ले की है। जहां बीते करीब एक साल से किराए के मकान में रहने वाले 30 वषी्रय सौरभ रस्तोगी ने पंखे से रस्सी के सहारे लटकर आत्महत्या कर ली। मकान मालिक से पूछताछ में पता चला कि सौरभ मूल रूप से बदायूं का रहने वाला था। वह बहेड़ी के नारायण नगला में एक सर्राफ की दुकान पर काम किया करता था। मृतक सौरभ की पत्नी शिल्पी भी उसी के साथ रहती थी। मगर होली के त्योहार पर वह अपने मायके चली गई और अभी तक लौटकर नहीं आई थी। सौरभ के एक बच्चा भी है। जब सौरभ की आत्महत्या की सूचना परिवार वालों को दी गई तो उन्होंने सौरभ की पत्नी शिल्पी पर लड़ाई झगड़ा और कलह-क्लेश करने का आरोप लगाया है।
पुलिस के मुताबिक, जब शाम को सौरभ घर आया तो देर रात तक उसकी स्कूटी घर के बाहर ही खड़ी रही। वैसे हर दिन वह घर आने के बाद अपनी स्कूटी को अंदर कर लिया करता था। मगर मंगलवार को उसने स्कूटी अंदर नहीं की। जिस पर मकान मालिक ने सौरभ को आवाज लगाई। मगर उसने कोई जबाव नहीं दिया। कई आवाजें लगाने के बाद भी जब सौरभ का जबाव नहीं आया तो उन्होंने कमरे में जाकर देखा। कमरे में पहु़ंचते ही मकान मालिक चौंक गए। सौरभ पंखे से लटका हुआ था। आनन फानन में उन्होंने पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है