आला हजरत खानदान की बहू निदा खान को धमकी देने वालो लोगो पर हुआ मुकदमा दर्ज-आंचलिक ख़बरें-एजाज हुसैन

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 31 at 12.06.48 PM

 

यूपी के बरेली में तीन तलाक  के खिलाफ आवाज बुलंद करने पर बरेली में आला हजरत खानदान की बहू रही निदा खान एक बार फिर चर्चाओं में है. इस बार शादी समारोह में पहुंची निदा को देखकर भाजपा छोड़ने के नारे लगाए गए. पुलिस को दी तहरीर में निदा ने खुद और परिवार पर जानलेवा हमले का आरोप भी लगाया है. निदा खान ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वो अपने मामा की बेटी की शादी में 26 मार्च को पीलीभीत रोड स्थित एक मैरिज होम पहुंची थीं. वहां कुछ लोगों ने भाजपा छोड़ने का दबाव बनाया और नारे लगाने लगे. शादी में परिवार के सदस्य भी पहुंचे थे .निदा खान की तहरीर पर पति सहित आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई हैWhatsApp Image 2022 03 31 at 12.06.47 PM 1

उन्होंने शर्त रखी है कि अगर निदा भाजपा ज्वाइन करने पर तौबा करे तो उसे आने दिया जाएगा वरना समारोह में शामिल नहीं होने देंगे. निदा ने बताया कि उन्होंने यह भी कहा कि अगर मैं शादी समारोह में जबरदस्ती आई तो जान से मार देंगे.

निदा खान का आरोप है कि जब हम शादी समारोह में पहुंचे तो वहां मौजूद भीड़ ने उन्हें घेर लिया. भीड़ में ये लोग भी शामिल थे. तौबा न करने पर गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देने लगे. जान से मारने की नीयत से धारदार हथियारों से हमला किया. इस हमले में उसके हाथों में चोट तक आई है. घटना की सूचना पुलिस को फोन से दी. थाना बारादरी की पुलिस वहां पहुंची तब ये लोग वहां से भाग खड़े हुए।
बरेली में आला हजरत खानदान की बहू रही निदा खान को उसके पति ने तीन बार तलाक बोलकर घर से निकाल दिया था. जिसके खिलाफ अब निदा कोर्ट में लड़ाई लड़ रही हैं और तलाक पीड़ित महिलाओं की मदद भी करती हैं।

Share This Article
Leave a Comment