औरैया। सोमवार की सुबह दिबियापुर थाना क्षेत्र के ग्राम कैजरी के समीप ट्रैक्टर मालगाड़ी से टकरा गया, जिससे ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गये। गनीमत यह रही कि ट्रैक्टर पर कोई भी सवार नहीं था। इसके साथ ही चालक ट्रैक्टर खड़ा करके कहीं चला गया था, उसी समय घटना घटित हो गई। यदि कोई व्यक्ति ट्रैक्टर पर होता तो बड़ा हादसा हो सकता था , जो फिलहाल टल गया। चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। सोमवार की सुबह करीब 6 बजे गेट संख्या 9 बी कैजरी के पास मालगाड़ी की टक्कर से एक ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गये। जबकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर का ड्राइवर ट्रैक्टर खड़ा करके कहीं चला गया था। उसने ध्यान नहीं दिया कि ट्राली पटरी के बिल्कुल पास खड़ी हुई है। दिल्ली हावड़ा रूट सबसे अधिकतम व्यस्त रूट माना जाता है। उपरोक्त रूट पर अचानक माल गाड़ी आ गई और मालगाड़ी की टक्कर लगते ही ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गये। छानबीन करके ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। स्टेशन अधीक्षक का कहना है कि उक्त घटना से कोई हादसा हो सकता था जो टल गया। कहा कि रेलवे अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज होगा, जिससे ऐसी घटना भविष्य में ना हो सके , वही गेटमैन के खिलाफ भी कार्यवाही होगी।