मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के दिशा-निर्देशानुसार दिनांक 11 जुलाई से 25 जुलाई-2022 तक ”पंच-ज“ अभियान अंतर्गत प्रदेशव्यापी वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित
झाबुआ, 15 जुलाई, 2022। इससे पहले हमारा अस्तित्व संकट में न पड़ जाये, चलो हम सब मिलकर पेड़ लगाये यह संदेश शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) झाबुआ में आयोजित ”पंच-ज“ (जल, जंगल, जमीन, जन और जानवर) पर्यावरण संरक्षण जागरूकता शिविर एवं पौधारोपण कार्यक्रम में विशेष न्यायाधीश श्रीमान महेन्द्र सिंह तोमर ने उपस्थित छात्र/छात्राओं एवं कॉलेज स्टॉफ को संबोधित करते हुये कहा। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के दिशा-निर्देशानुसार दिनांक 11 जुलाई से 25 जुलाई-2022 तक ”पंच-ज“ अभियान अंतर्गत प्रदेशव्यापी वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी कड़ी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के तत्वाधान एवं अन्य विभागों के सहयोग से आज दिनांक 15 जुलाई-2022 को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) झाबुआ में माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमान मोहम्मद सैय्यदुल अबरार जी के मार्गदर्शन एवं विशेष न्यायाधीश श्रीमान महेन्द्र सिंह तोमर की अध्यक्षता एवं प्राधिकरण के सचिव/जिला न्यायाधीश श्रीमान लीलाधर सोलंकी एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमान गौतम सिंह मरकाम जी की उपस्थिति में ”पंच-ज“ पर्यावरण संरक्षण जागरूकता शिविर एवं पौधारोपण कार्यक्रम आयोजन संपन्न हुआ। पौधारोपण कार्यक्रम में आईटीआई परिसर में 50 से अधिक विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाये गये।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये तोमर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाना बहुत जरूरी है। हमारे जीवन में पेड़ों के महत्व को समझने और समाज को प्रेरित करने के लिए हमें पेड़ लगाना चाहिए। पेड़ नहीं होगे तो वातावरण का प्रदूषण सांसों में जहर घोल देगा इसलिए अधिकाधिक संख्या में पौधारोपण करने की आवश्यकता है। तोमर ने छात्र/छात्राओं से कहा कि आप भी अपने जीवन में आने वाली पीढ़ी के लिए एक पेड़ अवश्य लगाये और अपने परिजनों एवं दोस्तों को पेड़ लगाने के लिये प्रेरित करें आप जहां अध्ययनरत है वहां भी साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। शिविर में श्री सोलंकी जी ने कहा कि लोगों को भी पर्यावरण संरक्षण को लेकर और भी ज्यादा जागरूक होने की आवश्यकता है उन्होंने छात्रों को बताया कि बरसात के मौसम में बारिश के पानी में अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए क्योंकि इस मौसम में पौधे जल्दी बड़े होते है। इस कार्यक्रम में छायादार, फलदार और फूलदार पेड़ लगाए गए। उक्त कार्यक्रम में आईटीआई कॉलेज के प्राचार्य मोहनसिंह गरवाल, प्रशिक्षण अधिकारी सुरेन्द्र सिंह बारिया, बादर मैडा, सियाराम खराडी, निखेल कनारे एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन ममता एचआईएमसी यूनिसेफ से जिम्मी निर्मल द्वारा किया गया एवं आभार प्राचार्य महोदय ने माना। कार्यक्रम में छात्रों ने पौधारोपण के लिए संकल्पित रहने के आह्वान के साथ-साथ पेड़ों की निरंतर देखरेख की शपथ ली।