परेड के दौरान दंगा नियंत्रण मॉक ड्रिल का प्रदर्शन
चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा द्वारा पुलिस लाइन चित्रकूट।में शुक्रवार परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया । इस दौरान एसपी द्वारा पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों की परेड ड्रिल का निरीक्षण कर प्रभारी आरटीसी को सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । परेड में एसपी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी लाइन्स हर्ष पांडेय के पर्यवेक्षण में प्रभारी आर0टी0सी0 आफाक खां के नेतृत्व में आर0टी0सी0 के प्रक्षिणाधीन रिक्रूट आरक्षियों द्वारा दंगा नियन्त्रण मॉक ड्रिल का प्रदर्शन किया गया। जिसमे आर0टी0सी0 प्रभारी द्वारा सभी पार्टियों को प्रशिक्षित किया जिनके नेतृत्व में दंगा नियन्त्रण की सभी 10 पार्टियों द्वारा अपना-अपना प्रदर्शन किया गया । जिसमें आर0टी0सी0 प्रभारी द्वारा स्वयं टियर गैस पार्टी का प्रदर्शन किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा दंगा नियन्त्रण मॉक ड्रिल प्रदर्शन की प्रसंशा करते हुए रिक्रूट आरक्षियों को ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । बाद परेड एसपी द्वारा पुलिस लाइन का भ्रमण किया गया ।
इस दौरान एसपी द्वारा परिवहन शाखा, स्टोर, क्वार्टर गार्ड, मैस, आरटीसी बेरिक का निरीक्षण कर प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइंस हर्ष पांडेय, क्षेत्राधिकारी कार्यालय धर्मराज यादव प्रतिसार निरीक्षक सुमेर सिंह, प्रभारी आरटीसी आफाक खां एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।