सतना जिला के जैतवारा संकुल अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला चिल्ला में विद्यालय के अंदर, शराब पीते शिक्षक कैमरे में हुए कैद, अक्सर विद्यालय के अंदर होती है जमकर शराब खोरी। वीडियो हुआ वायरल, कहीं एक और सामूहिक नकल का केंद्र बना कन्या विद्यालय अमरपाटन, कक्षा पांचवीं की पूरक परीक्षा में ड्यूटी के दौरान शिक्षिका द्वारा खुलेआम कराई जा रही नकल।
कहीं शिक्षक शराब पी के आ रहा, कहीं नकल कराई जा रही है-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
