जिला कटनी – शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी राष्ट्रीय सेवा योजना एवं हरित कोर योजना द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत डॉक्टर एस के खरे प्राचार्य शासकीय तिलक महाविद्यालय कटनी डॉ अशोक कुमार मराठे कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के निर्देशानुसार डॉक्टर आर पी सिंह जिला संगठन राष्ट्रीय सेवा योजना कटनी के मार्गदर्शन में महाविद्यालय परिसर में स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता हेतु स्वयंसेवकों द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम एवं पॉलीथिन का संग्रह किए। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने नारे के माध्यम से महाविद्यालय के विद्यार्थियों को स्वच्छता हेतु जागरूक किए। इस श्रमदान का उद्देश्य प्लास्टिक पॉलीथिन मुक्त, स्वच्छ कटनी एवं स्वच्छ हरा भरा महाविद्यालय परिसर हो।स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर से प्लास्टिक पॉलिथीन को भी अपशिष्ट को इकट्ठा कर निस्तारण किया। साथ ही हम सब ने यह ठाना है महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ बनाना है, हम सबका एक ही नारा प्लास्टिक को हटाना लक्ष्य हमारा,पर्यावरण को बचाना है प्लास्टिक को जड़ से मिटाना है, प्लास्टिक हटाओ जीवन बचाओ, धरती को स्वच्छ बनाएं, आदि नारों के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक किया गया तथा अपने अपने घरों के आसपास सफाई रखने के साथ-साथ पॉलीथिन, प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने के लिए जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ एसके खरे, जिला संगठक डॉक्टर आरपी सिंह, एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ माधुरी गर्ग, एनसीसी अधिकारी डॉक्टर सरदार दिवाकर, डॉ राहुल मौर्य विभागाध्यक्ष गणित,कार्यक्रम अधिकारी डॉ अजय कुमार ठाकुर, श्री अतुल कुमार, स्वयंसेवक अभिनंदन कुशवाहा, सृजन सोनी, गायत्री बर्मन, मेघा विश्वकर्मा, सृष्टि तिवारी, अभिलाषा चौधरी, करिश्मा सिंह, देवकी चौधरी, माधुरी नामदेव, रेशमा सिंह, प्रतिमा केवट, आशी रजक, मधु पटेल, प्रियदर्शनी सिंह, सरस्वती रजक, भूमि चडार, तुषा मेहरा, विक्रम सिंह, रोहित चक्रवर्ती, जतिन नायडू, महेंद्र चौधरी, हरिचरण चौधरी आदि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों की सक्रिय उपस्थिति रही।