सिंगरौली /चितरंगी थाना क्षेत्र के अमरापान में दिनांक 21/4/22 को 65 वर्षीय वृद्ध रामवरन वैगा की हत्या को अंजाम देने वाले फरार आरोपी को चितरंगी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया।
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक विरेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी चितरंगी राजीव पाठक के सतत निगरानी में थाना प्रभारी चितरंगी डीएन राज के द्वारा हत्या कारित कर फरार आरोपी की तलाश के लिए चार दलों अलग-अलग पुलिस टीम गठित की गई जो सर्चिंग के दौरान दो दल रिश्तेदारी में एवं दो दल जंगल में घेराबंदी कर दिया और आरोपी जगदीश बैगा को घर के पास बनी कूंआ पर गिरफ्तार किया जिसने हत्या कूबुल कर खून से रंगी कुल्हाड़ी को बरामद कराया। उक्त आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 125/22 धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक डीएन राज उनि विनय शुक्ला सउनि मुनीन्द्र देव पाण्डेय गुलाब वर्मा प्रधान आरक्षक 189 ओम प्रकाश पाण्डेय आरक्षक 719 ओम प्रकाश आरक्षक 27 अमलेश आरक्षक 450 चंद्रकेश आरक्षक 101 जितेंद्र तिवारी आरक्षक 700अजीत उपाध्याय 741 वेदप्रकाश शुक्ला 664 महफूज खान का सराहनीय योगदान रहा।