लखीमपुर धौराहरा मार्ग पर ट्रक और बस में हुई भीषण टक्कर आठ कि मृत्यु पच्चीस घायल।।
तेज़ गति से आ रहे ट्रक ने बस नम्बर (यूपी 31 एटी 2251 ) में मारी ज़ोरदार टक्कर.
हादसा इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए. और ट्रक भी पलट गया. ट्रक चालक और परिचालक मौके से फरार. बस में सवार लोगों में से आठ की दर्दनाक मृत्यु हो गई. जबकि पच्चीस लोग घायल हैं।