प्रो. डा अमित वर्मा जी ( प्रदेश अध्यक्ष,ABPA शिक्षक शाखा) मुख्य अतिथि शामिल हुए-आंचलिक ख़बरें-अखलाक अंसारी

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 25 at 4.29.49 PM 2

 

आज बरेली जिले में संगठन के द्वारा एक मीटिंग का आयोजन सुरेश शर्मा नगर स्थित प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र पर हुआ जिसमें प्रो. डा अमित वर्मा जी ( प्रदेश अध्यक्ष,ABPA शिक्षक शाखा) मुख्य अतिथि शामिल हुए । उनके अलावा निवर्तमान प्रदेश सचिव डा राजा राम गंगवार निवर्तमान रोहिलखंड जोन के प्रांत महासचिव प्रदीप गौतम जी उपस्थित रहे ।
मीटिंग की अध्यक्षता निवर्तमान जिलाध्यक्ष डा मुनेंद्र गंगवार ने की ।WhatsApp Image 2022 04 25 at 4.29.49 PM 1
प्रो अमित वर्मा जी में अगले महीने होने वाले उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल के चुनाव के बारे में जानकारी दी व संगठन द्वारा चुनाव में पैनल को जिताने की रणनीति के बारे में चर्चा किया व प्रदेश अध्यक्ष जी ने पिछले महीने DHA pharmacist की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर डा राजा राम गंगवार और प्रदीप गौतम जी को हार्दिक शुभकामनाएं दी ।
डा गंगवार ने मीटिंग में आए सभी फार्मासिस्टो का स्वागत किया एवं सर्वसम्मति से बरेली मंडल के मंडल अध्यक्ष मो आमिर खान को नियुक्त किया उसके बाद जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमे विष्णु कुमार को जिला अध्यक्ष दीपक गंगवार को जिलामहासचिव नितिन सक्सेना को वरिष्ठ उपाध्यक्ष व अन्य पदों का गठन सर्व सम्मति से किया गया ।WhatsApp Image 2022 04 25 at 4.29.49 PM

नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष मो आमिर खान ने पूरी टीम को बधाई दी एवं भविष्य में एकजुट रहने का आह्वान किया व संगठन द्वारा जो भी पैनल चुनाव में उतारा जाएगा उसको पूरा सहयोग किया जायेगा ।

 

Share This Article
Leave a Comment