ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय योग संस्थान झाबुआ के”कल्प तरूह” अभियान व उनके नेतृत्व में विश्व पर्यावरण दिवस व आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के संदर्भ में आज दिनांक 05/6/2022 रविवार को अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत झाबुआ द्वारा जिलाध्यक्ष अखिल जी त्रिवेद्री व सचिव अश्विन शर्मा सहित पंचायत सदस्यों में प्रदीप जी पंड्या, अभय जी भार्गव, सुनील शर्मा जी, आशीष जी चतुर्वेदी, गौतम जी त्रिवेदी, महेश जी वैरागी, डाॅक्टर निश्चय पानेरी, मृत्युंजय शर्मा, राजकुमार देवल, श्रीमती सुशीला जी भट्ट, श्रीमती वीणा भार्गव, श्रीमती सपना भट्ट, श्रीमती रेखा अश्विन शर्मा, श्रीमती संध्या भट्ट, श्रीमती रेखा सुनील शर्मा, श्रीमती सीमा पंड्या, श्रीमती किरण शर्मा, श्रीमती हेमलता भट्ट ने सहर्ष पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य को लेकर व पौधरोपण कर अपनी सहभागिता दर्ज करवाई| साथ ही रोपण के पश्चात उनकी उचित देखभाल का भी संकल्प लिया|