चित्रकूट, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में वाँछित/वारण्टी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना बहिलपुरवा के उपनिरीक्षक शिवमणि मिश्रा व उनकी टीम आरक्षी संदीप यादव व पवन राजपूत द्वारा थाने में दर्ज हत्या का प्रयास करने से सम्बंधित मुकदमों के वाँछित आरोपी कंचन पुत्र रामकल्याण व गोलू उर्फ उमेश पुत्र रामजस निवासी निवासी गड़रियन पुरवा मजरा गोंडा थाना भरतकूप को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो पत्थर, पीडि़ता का दुपट्टा व पीडि़ता की चप्पल बरामद की गयी।