झाबुआ मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना की द्वितीय किश्त अंतरण की गई

Aanchalik Khabre
2 Min Read
Mobile Photography Modern YouTube Thumbnail 7 1

राजेंद्र राठौर

मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक के माध्यम से, लाडली बहना योजना की द्वितीय किश्त अंतरण की, व लाडली सेना की बहनों को लाडली सेना की शपथ दिलाई. झाबुआ 10 जुलाई को जिला प्रशासन झाबुआ के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा. एनआरएलएम हॉल झाबुआ में, मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 अंतर्गत, द्वितीय किश्त अंतरण व लाडली बहना सेना के सदस्य के, शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलेक्टर तन्वी हुड्डा एवं, मुख्य अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं, दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर से वर्चुअली जुड़े। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगल क्लिक के माध्यम से लाडली बहना योजना की द्वितीय किश्त का अंतरण किया, व लाडली सेना की बहनों को लाडली सेना की शपथ दिलाई। प्रदेश में कुल एक दसमलव पचीस करोड़ महिलाओ को बारह सौ नौ दसमलव 62 करोड़ रुपए, मासिक सहायता राशी का आधार, अनेब्ल्ड पेमेंट प्रणाली के माध्यम से अंतरण किया गया। सभी के द्वारा मुख्यमंत्री चौहान के उदबोधन को उत्साह पूर्वक सुना व देखा गया। लाडली बहनों द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए। महिलाओ द्वारा लाडली बहना गीत प्रस्तुत किया गया। साथ ही नशा मुक्त गीत प्रस्तुत कर नशा ना करने के लिए लोगो को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि चंचल डामोर, नगर पालिका अध्यक्ष कविता सिंगार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी जाकिर, महिला एवं बाल विकास अधिकारी राधू बघेल, डिप्टी कलेक्टर आशा परमार, तहसीलदार झाबुआ आशीष राठौर एवं बड़ी संख्या में लाडली बहने उपस्थित रही।

 

Share This Article
Leave a Comment