मनोज जैन
ओंकारेश्वर। नागर घाट पर श्रावण के चलते 12 ज्योतिर्लिंगों में की जा रही श्री राम कथा के दौरान संत मोरारी बापू ने भक्तों को संबोधित किया। कहां राजा मांधाता की पवित्र भूमि में स्वयंभू ज्योतिर्लिंग विराजमान है सभी भाग्यशाली है जो श्रावण में यहां दर्शन एवं कथा श्रवण करने का मौका मिला। नर्मदा व तीर्थ को शुद्ध एवं पवित्र रखने का सभी को संकल्प दिलाया। ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर यात्रा के दौरान पत्रकारों से संक्षिप्त चर्चा में मोरारी बापू ने कहा सत्य प्रेम करुणा सत्य अपने लिए प्रेम दूसरों के लिए करुणा सबके लिए यह भक्तों को संदेश देते हुए उज्जैन ज्योतिर्लिंग महाकाल की ओर रवाना हुए।
एकदिवसीय धार्मिक यात्रा के दौरान पहुंचे वरिष्ठ संत मोरारी बापू ने ममलेश्वर,ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए

Leave a Comment Leave a Comment