झाबुआ, 08 जून, 2022। अपर मुख्य सचिव एवं कृषि उत्पादन आयुक्त शेलेन्द्र सिंह के द्वारा प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक निरंतर वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यानिकी विभाग, दुग्ध डेयरी, सहकारिता विभाग के द्वारा किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की एवं समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
झाबुआ के वीडियों कांफ्रेंसिंग एनआईसी कक्ष में आज कलेक्टर सोमेश मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचातय सिद्धार्थ जैन, उपायुक्त सहकारिता अम्बरीश वैद्य, उप संचालक कृषि नगीन रावत, उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. विल्सन डावर, सहायक संचालक उद्यानिकी अजय चौहान, उप संचालक आत्मा गौरी शंकर त्रिवेदी, सहायक संचालक मत्स्य सोलंकी, डेयरी विभाग के प्रबंधक, महाप्रबंधक सहकारिता आदि उपस्थित थें।