गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में अग्रेजी शराब बरामद की-आंचलिक ख़बरें-नजीर आलम के साथ जियाउद्दीन

News Desk
By News Desk
2 Min Read
sddefault

किशनपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार की देर रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर एक कंटेनर और एक मैजिक से भारी मात्रा में अग्रेजी शराब बरामद की है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुमन कुमार व डी0एस0पी0कुमार इंद्र प्रकाश ने बताया कि शुक्रवार की संध्या सूचना मिली कि मुरली सरायगढ़ पथ में शराब का बड़ा खेप आया है जो मुरली गांव के पास कंटेनर से मैजिक में अनलोड कर रहा है। मौके पर पुलिस बल पहुंचा तो उन्होंने पाया कि कंटेनर से मैजिक में शराब अनलोड हो रही है।
जहां पुलिस द्वारा दोनो वाहनो एवं तीनो कारोबारियों से पूछताछ के व जांच के बाद शराब कि पुष्टि हुई. इस दौरान कंटेनर नंबर एन एल 01एबी2578 व टाटा मैजिक नंबर बीआर 50 जी 8373 से नंबर वन कंपनी 180 एमएल के 190कार्टून में 9120 बोतल,375 एमएल के 145 कार्टून 3480 बोतल,750एमएल के 42 कार्टून से 504 बोतल कुल  477 कार्टून में 13104 बोतल में 3324.6 लीटर एवं कंटेनर एवं मैजिक के अलावा शराब कारोबारी मुरली निवासी राजकुमार झा,दूबियाही निवासी शिवकुमार यादव,छपरा निवासी रोहित सिंह को गिरफ्तार कर शराब अधिनियम 2016 के तहत कांड संख्या 114/21 दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।  गौरतलब है कि आए दिन शराब की बड़ी-बड़ी खेप पकड़ी जाा रही है लेकिन शराब कारोबारी शराब के अवैध कारोबार से बाज नहीं आ रहे है. थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र में  कारोबारी चाहेकितना भी क्यों न चालाकी कर ले किसी को भी बक्सा नहीं जाएगा।

 

 

Share This Article
Leave a Comment