अनुज सिंह-शाहजहांपुर। जिले के नव निर्वाचित सांसद अरुण सागर ने शहर की समस्याओं से आम जन मानस को निजात दिलाने के लिए काम करना शुरू कर दिया है। आज उन्होंने नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के साथ दिल्ली में रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर मांग की कि शाहजहांपुर नगर में गर्रा फाटक से ककरा होते हुए शहबाजनगर रेल लाइन बिछी थी अब इस पर पिछले 40 वर्षों से रेल यातायात बंद है। इसी प्रकार मोहल्ला बाला तेराही केरूगंज से इस्लामिया कॉलेज के पीछे से रेल पटरी बिछी है रेल यातायात इन मार्गों पर बंद पड़ा हुआ है। रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जा हो रहा है । उन्होंने मांग की कि इस रेल की पटरी वाले दोनों ट्रकों पर सीसी मार्ग का निर्माण किया जाना आवश्यक है जिसका मालिकाना हक रेलवे का ही रहेगा । इन मार्गों से बन जाने से शहर में बढ़ती जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी ।
सांसद व नगर विकास मंत्री ने बंद रेल लाइन पर सड़क बनाने का रेलमंत्री को सौंपा प्रस्ताव
