बरेली पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। दरअसल 15 फरवरी को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फर्जी ट्रक नंबर के कागजात लगाकर दिल्ली पंजाब ट्रांसपोर्ट जनपद रक्सौल बिहार के माध्यम से आरती रिफाइंड फैक्ट्री जीतपुर नेपाल से मेरीगोल्ड रिफाइंड तेल के 1250 टीन जिसकी कीमत करीब 21 लाख रुपये को लोड करा कर रास्ते से माल को गायब कर दिया गया था। जिसके संबंध में दिल्ली पंजाब ट्रांसपोर्ट के मालिक ने थाना रक्सौल बिहार में एक मुकदमा दर्ज कराया था। अभियुक्तों द्वारा अपने ट्रक पर जिस नंबर प्लेट का प्रयोग कर घटना को अंजाम दिया गया था वह नंबर बरेली क्षेत्र का था जिसके संबंध में बिहार पुलिस के द्वारा सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई थी। इस सनसनीखेज घटना को लेकर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने क्राइम ब्रांच और इज्जतनगर पुलिस की संयुक्त टीम को गठित किया था। एसएसपी रोहित सिंह साजवान ने बताया कि टीम लगातार अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगी हुई थी। टीम को सूचना मिली की बड़े बाईपास पर विलय धाम पुल के नीचे घटना धोखाधड़ी करने वाले चारों अभियुक्त मौजूद है जिसके बाद पुलिस ने छापा मारकर मौके से चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से 683 टीन रिफाइंड तेल और लगभग 7 लाख 50 हजार रुपये, 610 फ़र्ज़ी रिफाइंड के रैपर और घटना में प्रयुक्त ट्रक नंबर यूपी 27 एटी 8660, घटना में प्रयुक्त फर्जी नंबर प्लेट यूपी 25 डीटी 7661 और अन्य सामान बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त बेहद शातिर किस्म के अपराधी है और गैंग बनाकर गाड़ियों के फर्जी कागजात तैयार कर उनका प्रयोग कर घटनाओं को अंजाम देते हैं। पुलिस ने बहेड़ी का रिजवान, नदीम, तस्लीम और देवरनिया के रईस उर्फ भूरा को गिरफ्तार किया है।
धोखाधड़ी करने वाले 4 शातिर अपराधी गिरफ्तार-आँचलिक ख़बरें-मोअज्जम हुसैन
