केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति को अब राज्य स्तर पर लागू करने का आदेश जारी कर दिया गया है. इस संदर्भ में बिहार सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 को लागू करने के लिए बिहार राज्य शिक्षा परिषद शोध एवं ट्रेनिंग,ने बिहार के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से प्राइमरी , मिडिल, सेकंडरी, स्कूल के छात्र एवं छात्राओं की मातृ भाषा की सूची मांगी है.
इस संदर्भ में बिहार राज्य उर्दू टीचर्स असोसिएशन ने कहा है कि राज्य स्तर पर सरकारी विभाग में उर्दू का गिरता महत्व एवं समाप्त होने की कागार पर उर्दू का अस्तित्व बचाने के लिये राज्य के उर्दू मुस्लिम शिक्षक का यह दायत्व है कि अपने स्कूल के उर्दू मुस्लिम की सूची पर दृष्टि रखे और मुस्लिम छात्रों की मातृ भाषा के कालम में हर हाल में उर्दू ही भरें , वरना बिहार राज्य में उर्दू का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा ।