मनीष गर्ग
सतना /मानव अधिकार की टीम द्वारा 14 मार्च को जिला चिकित्सालय सतना का औचक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए 15 चिकित्सा अधिकारियों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 एल0के0 तिवारी द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इनमें चिकित्सा अधिकारी डा0 भूमिका जगवानी, डा0 सुजीत मिश्रा, डा0 शांन्ती चहल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा0 मंजू सिंह, अस्थि रोग विशेषज्ञ डा0 अतीक खान, शिशु रोग विशेषज्ञ डा0 संजीव प्रजापति, चिकित्सा अधिकारी डा0 सुभाषिनी त्रिवेदी, डा0 के0पी0 साकेत, डा0 योगेश मिश्रा, डा0 समीष गुप्ता, डा0 आरती तिवारी, श्रेया मोदी, करूण मंगलानी, फिजियोथेरेपी डा0 संदीप तिवारी तथा डा0 मनेन्द्र सिंह शामिल है। सभी से 3 दिवस में जबाब मांगे गए हैं। समयावधि में जबाब नहीं मिलने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी गई है ।