सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त को कारण बताओ नोटिस जारी

News Desk
1 Min Read
logo

रमेश कुमार पाण्डे

जिला कटनी – मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई के दौरान स्थानीय समाधान कार्यक्रम में सी.एम. हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों को जिला स्तरीय स्थानीय समाधान में समीक्षा हेतु चयनित शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण में कोई रूचि नहीं लेने, वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशों की अवहेलना तथा पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में उदासीनता एवं शासन के कार्यों के प्रति लापरवाही एवं लोकसेवक पद के अपेक्षित आचरण के विपरीत होकर म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 03 का उल्लंघन करने पर सहकारिता विभाग जिला कटनी के सहायक आयुक्त राजयश वर्धन कुरील को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिशिर गेमावत द्वारा जारी किये गए नोटिस में चयनित शिकायतों के संबंध में संतुष्टिपूर्ण निराकरण कराया जाकर 03 दिवस में अपना जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

Share This Article
Leave a Comment