ShreeRam जन्मभूमि क्षेत्र में 22 जनवरी को होगी अयोध्यापति ShreeRam मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
Ram Lalla Pran Pratishtha
Ram Lalla Pran Pratishtha

ShreeRam जन्मभूमि क्षेत्र अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पुरे देश में उल्लास और उत्साह का माहौल है

ShreeRam जन्मभूमि क्षेत्र अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली अयोध्यापति ShreeRam के मन्दिर के शुभारम्भ एवं प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पुरे देश में उल्लास और उत्साह का माहौल है। यह उत्साह रविवार को बड़वाह शहर में भी देखने को मिला। जब नगरवासियों ने भगवान राम के आगमन के इस पर्व पर विशाल भव्य शोभायात्रा निकाली। बच्चो से लेकर बुजुर्ग तक श्रीराम की आगवानी के लिए आतुर नजर आया।

ShreeRam जन्मभूमि में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उल्लास और उत्साह का माहौल
ShreeRam जन्मभूमि में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उल्लास और उत्साह का माहौल

भगवान ShreeRam के लिए चरणों में अर्पित होने वाले आस्था रूपी अक्षत लिए यह यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होकर निकली। चहुँ और चारो और केशरिया ध्वज पताकाओ के साथ रामनाम का प्रेम का ज्वार इस शोभायात्रा में नजर आया।

कही श्रद्धा से झुके शीश नजर आए तो कही रामनाम का अनवरत उद्घोष करते हुए भक्तगण,ढ़ोल की थाप और रामभजनो पर थिरकता हुआ जन-जन राम की भक्ति में सराबोर नजर आया और सबके मन में बस यही शुभ संदेश हिलोरे ले रहा था की जल्द ही “राम आयेंगे”।

श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समिति द्वारा रविवार दोपहर में नागेश्वर मन्दिर परिसर से भव्य अक्षत कलश यात्रा निकाली।समिति द्वारा नगर को आठ बस्ती में विभाजित कर प्रत्येक बस्ती के अक्षत कलश का पूजन यात्रा के पूर्व किया गया।दोपहर करीब डेढ़ बजे जब यात्रा प्रारम्भ हुई तो पूरी यात्रा में केशरिया ध्वज से पटी हुई नजर आई।

ढ़ोल की गगनभेदी ध्वनी के बीच राम भजन की स्वर लहरियों के साथ यात्रा प्रारम्भ हुई। घोड़े पर सवार छोटे-छोटे बालक एवं बग्गी में विराजित राम पंचायत की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा में अधिकांश महिला-पुरुष पीतवर्ण की वेशभूषा में नजर आए। यात्रा में महिलाए एवं पुरुष अलग-अलग समुहो में रामधुन गाते हुए चल रहे थे।

युवक-युवतिया भी  श्रीराम के आगमन को लेकर आनन्दित होकर खूब थिरके

ShreeRam जन्मभूमि में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उल्लास और उत्साह का माहौल
ShreeRam जन्मभूमि में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उल्लास और उत्साह का माहौल

वही युवक-युवतिया भी इस शोभायात्रा में श्रीराम के आगमन को लेकर आनन्दित होकर खूब थिरके। शोभायात्रा का नगरवासियों ने भी पलक-पावड़े बिछाकर स्वागत किया। जगह-जगह पुष्पवर्षा कर रामभक्तो का स्वागत किया। शोभायात्रा गोल बिल्डिंग,एमजी रोड़,मुख्य चौराहा,जय स्तंभ चौराहा,महेश्वर रोड़ होते हुए कंवर कालोनी पहुंची। यहाँ महाआरती के साथ यात्रा का समापन हुआ।

क्षेत्रीय विधायक सचिन बिरला भी यात्रा में पहुंचे एवं पुष्पवर्षा की। इसके साथ ही नगर मंडल अध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह तोमर,नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता,नपा उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल,पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष सन्नी भाटिया,पार्षदगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि न सिर्फ यात्रा में सम्मिलित हुए बल्कि इस दौरान वे थिरकते भी नजर आए।

 

सचिन शर्मा, मध्य प्रदेश बड़वाह

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – National service Scheme इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन

Share This Article
Leave a Comment