Shri Ramlala की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर रामघाट एवं बरहा के हनुमान जी पर आरती का आयोजन किया गया
चित्रकूट । आज दिनाँक 22.01.2024 को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र,अयोध्या में भगवान Shri Ramlala की मूर्ति स्थापना(प्राण प्रतिष्ठा) के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी चित्रकूट अभिषेक आनन्द एवं पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह द्वारा रामघाट पर गंगा आरती एवं परिक्रमा मार्ग स्थित बरहा के हनुमान जी पर कामदगिरी पर्वत की आरती की गयी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय व जनप्रतिनिधियों द्वारा बुजुर्ग महिलाओं को कम्बल वितरित किये गये । इस दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा कहा गया कि रामघाट पर होने वाली गंगा आरती के पश्चात प्रतिदिन भजन एवं संकीर्तन किये जागेंयें तथा बरहा के हनुमान जी के पास प्रतिदिन कामदगिरी पर्वत की आरती का आयोजन किया जायेगा ।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी लवकुश चतुर्वेदी, नगर पालिका अध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता, मा0 अध्यक्ष कोपरेटिव बैंक बांदा-चित्रकूट पंकज अग्रवाल एवं बड़ी संख्या में साधु-संत व श्रद्धालुगण उपस्थित रहे ।कार्यकमों मे श्री राम उत्सव के तहत भक्तों ओर अधिकारियों मे भी राममय जोश देखने को मिला।
प्रमोद मिश्रा, चित्रकूट
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – DM Abhishek Anand ने अयोध्या का लाइव प्रसारण देखा व निःशुल्क कंबल वितरण भी किया