झुंझुन-डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाई

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 06 26 at 3.54.33 PM

संजय सोनी-झुंझुन।स्थानीय मान नगर स्थित भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया के नेतृत्व में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाई गई। भाजपा जिला प्रवक्ता कमल कान्त शर्मा ने बताया कि जनसंध व भाजपा के संस्थापक सदस्य श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर मुखर्जी के छायाचित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए जिलाध्यक्ष मावंडिया ने कहा कि स्वर्गीय मुखर्जी कठोर परिश्रमी व स्वतंत्रता के बाद भी स्वतंत्रता के लिए लड़ने वाले व्यक्तित्व थे जिन्होंने कश्मीर में दो प्रधान, दो विधान व दो निशान का विरोध किया व भारत के झंडे के नीचे कश्मीर को लेकर आए। भारत की अखण्डता के लिए अपना जीवन न्यौछावर करने वाले महान शिक्षाविद मुखर्जी की पुण्यतिथि को उनके बलिदान दिवस की तरह मनाते हैं। मावंडिया ने उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। इस मौके पर जिला महामंत्री विकास शर्मा लोटिया,जिला उपाध्यक्ष अरूणा सिहाग,जिला प्रवक्ता कमलकान्त शर्मा, संजय मोरवाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष विमला चौधरी,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सतीश गजराज,जिला महामंत्री योगेंद्र मिश्रा,उमाशंकर महमिया,कार्यालय प्रभारी बुद्धराम सैनी, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष इंद्राज सैनी,मंजू चौहान,सुधा पंवार,भँवरी कंवर,ज़ाकिर झुंझुनूंवाला,सद्दीक सैय्यद,जाकिर चौहान,पूर्व प्रचार मंत्री श्री राम सैनी,प्रमोद जानू,सुभाष सैनी मावंडिया,हाजी अब्दुल रहमान,मो. हनीफ़,विपुल छक्कड़,सत्तार मोम,महेन्द्र सिंह, कै. गोपीचन्द जांगिड,मंज़ूर अहमद,राम निवास शर्मा,सलीम क़ुरैशी,दीपक स्वामी, विजय सैनी,मुलचंद झाझड़िया,जितेन्द्र,एडवोकेट हनुमान सिंह महला सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने स्व.श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Share This Article
Leave a Comment