व्हाट्सएप के जरिये एक ठग ने एसडीएम सदर को मेसेज भेजकर दस-दस हजार रुपये के दस ई-वाउचर मांगे। प्रकरण के संदिग्ध प्रतीत होने पर एसडीएम ने तत्काल डीएम शिवाकांत द्विवेदी को जानकारी दी तो उन्होंने मेसेज किसी ठग का होने की आशंका जताते हुए कार्रवाई करने को कहा। इसके बाद एसडीएम ने कोतवाली में तहरीर दे दी।
एसडीएम सदर कुमार धर्मेंद्र की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि शुक्रवार दोपहर 1.49 बजे उनके सीयूजी मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप मेसेज प्राप्त हुआ। जिस आईडी से मेसेज भेजा गया था उसकी डीपी पर जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी की फोटो लगी थी। मेसेज में 10-10 हजार की कीमत के 10 अमेजन-पे ई गिफ्ट वाउचर देने को कहा गया था। संदेह होने पर एसडीएम ने जिलाधिकारी से संपर्क किया तो पता चला कि कोई ठग जिलाधिकारी के फोटो का व्हाट्सएप पर गलत तरीके से इस्तेमाल कर रुपये मांग रहा है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।