सरकारी शराब के ठेकों/दुकानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 16 at 4.51.06 PM

 

राजकुमार शर्मा (ब्यूरो सुल्तानपुर)

सुल्तानपुर:- पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा आगामी होली व शबे-बरात त्यौहार के दृष्टिगत मय फोर्स के साथ थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में सरकारी शराब के ठेकों/दुकानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान जनपद में संचालित बाघमण्डी चौराह स्थित देशी, बीयर की दुकानों/ठेकों पर स्टॉक का निरीक्षण कर सभी के लाईसेंस एवं रेटलिस्ट को चैक किया गया। साथ ही साथ दुकानो में लगे सीसीटीवी कैमरो की जाँच की गयी तथा इसके अतिरिक्त मुख्य रूप से यह भी चैक किया गया कि किसी शराब की दुकान/ठेके पर किसी प्रकार की कोई अवैध शराब अथवा कोई अपमिश्रित शराब आदि का विक्रय तो नही किया जा रहा है। सभी सेल्समैनों को सचेत किया गया कि अपने ठेको/दुकानों पर किसी प्रकार की कोई अपमिश्रित शराब की बिक्री न की जाए जिससे आमजन को कोई क्षति पंहुचे। अगर कोई सेल्समेन इस तरह के कृत्य में संलिप्त पाया जाता है तो उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Share This Article
Leave a Comment