जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति ‘‘दिशा‘‘ की बैठक 9 मार्च को आयोजित होगी-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 04 at 6.50.53 PM

जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति ‘‘दिशा‘‘ की बैठक 9 मार्च को आयोजित होगी।
बैठक की अध्यक्षता सांसद गुमानसिंह डामोर करेंगे

विभागीय योजनाओं की प्रस्तुति नियोजित ढंग से हो-कलेक्टर

जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति ‘‘दिशा‘‘ की बैठक गुमानसिंह डामोर सांसद लोकसभा रतलाम की अध्यक्षता में 9 मार्च, को प्रातः 10.30 पर कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में आयोजित की गई है। बैठक का एजेंडा जारी कर दिया गया है। बैठक में पुलिस अधीक्षक झाबुआ, वनमण्डला अधिकारी, अधीक्षण यंत्री मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मण्डल, महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, ई.ई.पीएचई, आर.ई.एस.जल संसाधन, लोकनिर्माण विभाग, उप संचालक कृषि, पशु चिकित्सा, पंचायत एवं सामाजिक न्याय, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास, सीएमएचओ, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, पीओ शहरी विकास, डीआईओ एनआईसी, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति, सहायक संचालक उद्यान मत्स्य विभाग, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, जिला जनसंपर्क अधिकारी, पंजीयक सहकारी संस्था, पीए आईटीडीपी, डीपीओ आर्थिक एवं सांख्किीय विभाग, डीपीसी, एलडीएम, समन्वयक महाप्रबंधक स्टेट बैंक आॅफ इंडिया, नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक, सहकारी बैंक, सीएमओ विभाग से संबंधित एजेंडावार जानकारी लेकर उपस्थित होने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन के द्वारा जारी किए गए हैं।
इस संबंध में कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा उपरोक्त सभी जिला अधिकारियों की एजेंडावार समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में आज दिनंाक 4 मार्च, 2022 को एजेण्डानुसार जानकारी भेजने के निर्देश जारी कर दिए गए है।

Share This Article
Leave a Comment