भितरवार शासकीय कन्या हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य भीमसेन वर्मा की 23 वर्षीय पुत्री काकुल जाट खारर्कीव इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही है।
पिता भीमसेन के मुताबिक पोलैंड आ चुकी है काकुल और सुरक्षित बताई जा रही हैं।
वही भितरवार के ग्राम पंचायत किठौदा के किसान महिपाल सिंह जाट का 24 वर्षीय पुत्र अजय सिंह जाट ओजोहो शहर स्थित ओजोहो यूनिवर्सिटी यूक्रेन में पिछले 4 वर्ष से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे है।
पिता महिपाल सिंह जाट के मुताबिक अजय सिंह पोलैंड आ चुके हैं और सुरक्षित हैं।
रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग के बीच भारत देश के विभिन्न राज्यों से मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों की स्वदेश वापसी होना शुरू हो गई है। ऐसे में काकुल और अजय की सुरक्षित वापसी होने को लेकर परिवार जनों मे बेसब्री बढ़ गई है।
हालांकि परिवार जन दोनों ही छात्रों से निरंतर दूरभाष के माध्यम से संपर्क बनाए हुए हैं।
बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज 7बा दिन है।
ग्वालियर जिले के भितरवार नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र के 2 छात्र वर्ष 2018 से डॉक्टर की पढ़ाई करने यूक्रेन गए हुए थे। जो जंग के बीच फसे हुए थे।
हालांकि राहत भरी बात यह है कि भारतीय दूतावास सभी छात्रों से संपर्क बनाए हुए हैं।
भारतीय दूतावास द्वारा दी जा रही मदद से छात्रा काकुल जाट बुधवार की दोपहर यूक्रेन के लबीब शहर पहुंच चुकी है, वहां से टैक्सी के माध्यम से पोलैंड देश पहुंच रही है।
वही अजय भी देर शाम पोलैंड पहुंच जाएगे। जहां से भारत सरकार के द्वारा रेस्क्यू किए जाएगे।
दोनों छात्रों ने अपने परिजनों को फ़ोन पर बात की है