पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का आयोजन-आँचलिक ख़बरें-दीपक कुमार

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 248

पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर गोष्टी का फीता काटकर गौ माता की पूजा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.

खबर उत्तर प्रदेश के अमरोहा से जहां गांव भैंसरोली में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य चंद्रपाल खड़ग वंशी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर गोष्टी का फीता काटकर बड़े विधि विधान के साथ गौ माता की पूजा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. जिसमें पशुपालन विभाग के सभी अधिकारी ग्राम वासियों ने फूल मालाओं से स्वागत किया शिविर में सम्मिलित सभी पशु पालकों को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार की नीतियों से लेकर तरह तरह की योजनाओं को और कराए गए विकास कार्य को जनता के बीच में विस्तार से बताया. और कहा कि यह गौ माता पूजनीय हैं किसानों की शान है. पशु उसका धनवान है पशु घर-घर में पूजे जाने वाली गौ माता का बड़ा ही महत्व है. जिसमें 42 हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के गांवों में चंद्रपाल खरगबंशी ने पहुंच कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई. और इतना ही नहीं हर किसी के यहां हर दुख दर्द पहुंच कर उसका दुख महसूस किया. आप टीवी स्क्रीन पर में देख सकते हैं किस तरह से चंद्रपाल खड़ग बंशी गोष्टी का फीता काटकर गौ माता की विधि विधान से पूजा कर रहे हैं. इस अवसर पर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मंसाराम यादव. डॉक्टर तेजपाल. डॉक्टर पिंटू सिंह .ग्राम प्रधान रमेश सिंह खड़गवंशी. क्षेत्र पंचायत सदस्य ब्रजकिशोर. मनोज प्रधान. सुभाष. डब्लू .हरवंश. जयपाल. प्रेमपाल .आदि ग्रामवासी मौजूद रहे.

Share This Article
Leave a Comment