Simranjeet Kaur ने जीता Gold Medal खेल के क्षेत्र में एक और उपलब्धि

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Simranjeet Kaur जेजेटी यूनिवर्सिटी

Simranjeet Kaur जेजेटी यूनिवर्सिटी एम बी ए की छात्रा है

श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी एम बी ए की छात्रा Simranjeet Kaur ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतने में सफलता हासिल की है जानकारी देते हुए जेजेटी के प्रेसिडेंट डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल ने बताया कि खेल के क्षेत्र में जेजेटी यूनिवर्सिटी अब देश भर में अपना अलग मुकाम बनाने जा रही है

उन्होंने बताया कि Simranjeet Kaur एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बन चुकी है जिसने गत महीने आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल प्राप्त किया था अयोध्या में यह प्रतियोगिता हुई थी तथा इसी खिलाड़ी ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत पदक प्राप्त करने में सफलता पाई थी Simranjeet Kaur जेजेटी यूनिवर्सिटी की छात्रा है

Untitled design 12

जिन्होंने एशियन गेम्स चीन में आयोजित हुयी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था तथा इसके अलावा वेस्ट साउथ जोन तीरंदाजी प्रतियोगिता गुरु काशी यूनिवर्सिटी तलवंडी सागु में आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया है

इस सफलता के लिए जेजेटी चेयरपर्सन डॉ.विनोद टीबडेवाला प्रेसिडेंट डॉ देवेंद्र सिंह ढुल, प्रो प्रेसिडेंट डॉ. मधु गुप्ता रजिस्ट्रार डॉ अजीत कसवां वित्त अधिकारी डॉ. अमन गुप्ता सहित समस्त स्टाफ ने बधाइयां दी तथा भविष्य में इसी प्रकार यूनिवर्सिटी का नाम रोशन करने हेतु प्रोत्साहित किया ।

 

झुंझुनू(चंद्रकांत बंका)

 

Visit our social media

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

इसे भी पढ़े : 24 दिसंबर National Consumer Day क्यों मनाया जाता है जानिए

Share This Article
Leave a comment