बछवाड़ा-सिग्नल विभाग के लापरवाही का खामियाजा भुगतना पडा़ रेल यात्रियों को तीन-चार घंटे बाधित रही रेल खण्ड की रेल सेवा-आंचलिक ख़बरें-राकेश कु०यादव

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 10 18 at 7.04.23 PM

WhatsApp Image 2019 10 18 at 7.04.24 PM

राकेश कु०यादव:~
बछवाड़ा जंक्शन के पश्चिम गुमटी संख्या 22 बी के समीप बने आउटर सिंगनल तीन घंटे ख़राब रहने से गुरूवार की शाम करीब एक दर्जन ट्रेन का परिचालन बाधित रहा। जिस कारण रेल पदाधिकारी समेत यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। रेल एएसटी बी.सी मंडल बरौनी ने बताया कि बछवाड़ा रेलवे स्टेशन से पश्चिम गुमटी संख्या 22 बी के समीप अप लाईन की सिंगनल के ब्लॉक में खराबी आ जाने के कारण गुरूवार को 17:50 बजे ट्रेन का परिचालन रोक दिया गया। जिस कारण बरौनी से समस्तीपुर जाने वाली करीब एक दर्जन ट्रेन का परिचालन तीन घंटे बाद कराया गया। जिसमें गरीब रथ, हब्बीब गंज अगरतंल्ला,बरौनी ग्वालियर,इंटरसिटी, राजधानी आदि ट्रेन प्रमुख है वही सिंगनल मेन के द्वारा ब्लॉक ज्वाइंट बदलने के उपरांत 21:10 में पुनः ट्रेन का परिचालन शुरू लिया गया।जिस कारण बछवाड़ा जंक्शन,तेघड़ा एवं बरौनी में कई ट्रेन घंटो खड़ी रही।

Share This Article
Leave a Comment