सिंगरौली-अतिक्रमणकारियों पर चला नपानि अमले का डंडा-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 11 at 10.44.31 AM

 

सामान जप्त कर एवं गंदगी फैलाने वालो पर होगी कार्यवाही – सहायक कलेक्टर

सिंगरौली बैढन आज दिनांक 10/12/2019 को जिला कलेक्टर- केवीएस चौधरी के दिशा – निर्देशन में नगर पालिक निगम सिंगरौली आयुक्त – शिवेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में नपानि उपायुक्त प्रभारी – संघ प्रिय (आईएएस) के नेतृत्व में शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम सुदृढ़ एवं सुन्दर बनाने और साफ – सफाई बनाये रखने हेतु आज कई दिनों से लगातार समझाइस दी जा रही थी कि अपने द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटा लें और वही कुछ दुकानदारों द्वारा दुकान से बाहर और नाली के ऊपर दुकान लगाये हुये थे। जिनको समझाइस देते हुये हल्की नोक – झोंक के बीच ठेले सहित अन्य दुकान को हटाया गया नियत स्थान पर ठेला इत्यादि लगाये और जिसके लिये बकायदे हर एरिया के लिये सुरक्षा गार्ड नियुक्त किये ताकि आवा-जाही और ठेला दुकाने इत्यादि नियत स्थान पर ही लगे और सुव्यवस्थित हो सके और वही बस स्टैण्ड – पुराना सब्जी मंडी – अम्बेडकर चौक के आस-पास लगे ठेला दुकानो के पास गन्दगी और अतिक्रमण को हटाकर जुर्माने की कार्यवाही की गयी ।

आज पुराना सब्जी मंडी अंबेडकर चौक – व्यावसायिक शॉपिंग प्लाजा – पोस्ट ऑफिस रोड इत्यादि जगहों पर सब्जी बाजार नहीं दिखे वहीं कृषि उपज मंडी में सब्जी बाजार सजा रहा सब्जी खरीदने वालों भारी भीड़ दिखी और कृषि उपज मंडी में नपानि सफाई कर्मी द्वारा झाड़ को काटकर साफ -सफाई किया गया और वहां पर नपानि द्वारा पीने का पानी खाली टैंकर पड़ा हुआ है जो केवल एक हैंडपंप के सहारे सब्जी बाजार निर्भर है और हैंडपम्प बहुत कड़ा चलता है वही स्थानीय सब्जी व्यापारियों ने पानी उपलब्ध करवाने की मांग की है ।

वही देशी – विदेशी शराब दुकान के पास निरीक्षण के दौरान सहायक कलेक्टर उपायुक्त प्रभारी- संघ प्रिय ने शराब दुकानदार को समझाइस देते हुये चेतावनी दी है कि अपने दुकान के सामने खुले में शराब न पीने दे और साफ – सफाई पर ध्यान देवे, नही तो आगे गंदगी फैलाने की कार्यवाही की जायेगी और अब यहाँ पर शराब दुकान 31 मार्च 2019 तक ही रहेगा और अन्य जगह चला जायेगा और जो स्थानीयों ने शराब दुकान को हटाने हेतु पुरानी माँगे थी और देशी – विदेशी शराब की दुकान के सामने खुली नालियों से निगम के सफाई कर्मियों द्वारा प्रतिदिन सुबह – सुबह कई टन प्लास्टिक गिलास – पाउच, शीशी- बोतल कचरा निकाला जाता है और वहाँ पर दिनभर गन्दगी फैली रहती है ।

उक्त कार्यवाही में मुख्य रूप से उपस्थित सहायक कलेक्टर उपायुक्त प्रभारी- संघ प्रिय (आईएएस), अतिक्रमण अधिकारी प्रभारी- इंद्रदेव सिंह, एसडीओ- आरके जैन, रत्नाकर गजभिये, उपयंत्री- डीके सिंह, स्वच्छता निरीक्षक- जितेंद्र सिंह, संतोष तिवारी, बीरेन्द्र द्विवेदी, अशोक त्रिपाठी, रामप्रकाश सिंह (उप स्वच्छता पर्यवेक्षक), प्र.आर- पिंटू राय सहित भारी संख्या में सफाई कर्मी मौजूद रहे ।

Share This Article
Leave a Comment