पति बना हैवान प्रेमिका के चक्कर मे पत्नी को जिंदा जला कर कर दी हत्या-आंचलिक ख़बरें- एजाज हुसैन

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 30 at 12.00.38 PM

 

यूपी के बरेली में क्योलड़िया एक युवक ने प्रेमिका के चक्कर में पत्‍नी की जिंदा जलाकर हत्‍या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया। घटना की रिपोर्ट मृतका के भाई की ओर से उसके पति के खिलाफ थाना क्योलड़िया में दर्ज करायी गयी है। पुलिस ने फरार आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

बरेली के क्योलड़िया थाना क्षेत्र के ग्राम ज्योति जागीर निवासी ओमबाबू पुत्र प्र्रभात कुमार का विवाह 10 वर्ष पूर्व ग्राम गोपालपुर निवासी मुन्नालाल की बेटी सरिता 30 वर्ष के साथ हुआ था। जिससे उसके तीन बच्चे हैं। मृतका के मायके वालों का आरोप है कि विवाह के कुछ वर्ष बाद ही उसके पति का दूसरी महिला से प्रेम प्रसंग हो गया। जिसे बाद मृतका और उसके पति के बीच आए दिन झगड़ा होने लगा। जिससे परेशान होकर वह काफी समय से अपने मायके में रह रही थी।

विवाहिता के भाई अजीत कुमार ने बताया कि सोमवार को बहनोई ओमबाबू ने उन्हें फोन कर कहा कि उनकी पत्नी को शाम तक वापस घर पहुंचा दो वरना वह उससे रिश्ता खत्म कर देंगे। उनकी बात सुन वह उसे ससुराल छोड़ आए। आरोप है कि मंगलवार को ओमबाबू ने उन्हें फोन कर बताया कि उनकी बहन ने आग लगा कर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पहुंची क्योलड़िया पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया। घटना की रिपोर्ट मृतका के भाई की ओर से उसके पति के खिलाफ थाना क्योलड़िया में दर्ज करायी गयी है। घटना के बाद से आरोपित फरार है।

Share This Article
Leave a Comment