अक्सर सुनने में आता है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर पति व ससुराल वालों ने रिश्ता तोड़ दिया। एसएसपी ऑफिस, पुलिस थानों व अन्य अधिकारियों के पास रोजाना ऐसी कई शिकायतें आती हैं। अब एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें दहेज लेने से इनकार करने पर घर से निकालने से पहले युवक के पिता व भाई ने पिटाई की। युवक के पिता दहेज में बाइक की मांग कर रहे थे। युवक ने पुलिस थाना में शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई तो उसने एसएसपी ऑफिस में जाकर कार्रवाई कीयुवक को ही घर से निकाल दिया गया।
क्योलड़िया के ठिरिया बन्नोजान के रहने वाले साजिद कमर ने बताया कि कुछ समय पहले ही उसका रिश्ता खटीमा की युवती के साथ पक्का हुआ था। शादी के कार्ड छप गए थे। इसी बीच उसके ससुरालवालों ने उसे दहेज में बाइक देने की बात की तो उसने दहेज रहित शादी करने की बात कहते हुए दहेज में बाइक समेत अन्य सामान लेने से इनकार कर दिया।
इसकी जानकारी जब साजिद के पिता और भाई को हुई तो पहले तो उन्होंने उसे समझाने का प्रयास किया और फिर उसके न मानने पर उसे पीटकर घर से निकाल दिया और बाद में उसका रिश्ता भी तोड़ दिया।
पीड़ित ने क्योलड़िया पुलिस से मामले की शिकायत की लेकिन पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। शुक्रवार को साजिद एसएसपी ऑफिस आया और उसने पिता और भाई के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।